बायलॉजिकल टेस्टिंग में पानी मैं कोई कमी नहीं पाई गईं, टेस्टिंग रिपोर्ट में पानी का सैंपल हुआ पास।

 सरधना के कमरानवाबान पर डायरिया से सम्बन्धित समस्या आने पर वहां की पानी की सप्लाई को बंद करा दिया गया था और पानी को बायलॉजिकल टेस्टिंग के लिए भेजा गया हुआ था जिसके टेस्टिंग में पानी में कोई कमी नहीं पाई गई, पानी की सप्लाई लगातार टेंकरों से मुहल्ले में कराई जा रहि है। वही चेयरपर्सन पुत्र शाहवेज अंसारी ने सीएचसी पहुंच कर प्रभारी डॉक्टर संदीप कुमार गोतम से बात की जहां आज कोई मरीज भर्ती नही हुआ स्वस्थ विभाग व पालिका लगातार अपनी नज़रे कमरा नवाबान पर बनाए हुए हैं स्वस्थ विभाक के साथ चेयरपर्सन पुत्र मुहल्ले में सर्वे करा रहे हैं। हालत सामान्य है, चेयरपर्सन पुत्र शाहवेज अंसारी ने बताया कि रिपोर्ट सब सही आई है बोरिंग मशीन द्वारा गुरुवार को न्यू बोरिंग करा दिया जायेगा। पालिका की पुरी टीम कावड़ यात्रा के साथ साथ कमरा नवाबान पर भी अपनी पुरी सेवा दे रहि है।