शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय माधवपुरम, मेरठ में रेंजर लीडर प्रो. अनुजा गर्ग के नेतृत्व में क्रांति रेंजर्स टीम की रेंजर्स द्वारा महाविद्यालय के निकट शरबत वितरण का स्टॉल लगाया । रेंजर्स के द्वारा राहगीरों को भीषण गर्मी से राहत पहुंचाने के लिए ठंडा जल एवं रूह अफजा शरबत का पूर्ण सेवा भाव से वितरण किया गया । महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.) अंजू सिंह ने रेंजर्स के द्वारा किए जा रहे इस पुनीत कार्य की सराहना की एवं भविष्य में भी इसी प्रकार सेवा कार्य करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया।क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी प्रोफ़ेसर डॉ. ज्ञान प्रकाश वर्मा जी ने रेंजर्स के इस सेवा कार्य की प्रशंसा की तथा उनका उत्साहवर्धन किया।शरबत वितरण के इस आयोजन में रेंजर गरिमा पाल,निकिता पाल, पूजा बिष्ट, प्रियंका,सपना,ईशा,कोमल,अंशिका,सोनी,सोनिया,मुस्कान,करीना, अन्नू आदि का उल्लेखनीय योगदान रहा । इस अवसर पर रेंजर्स समिति के सभी सदस्यों का सहयोग रहा।
क्रांति रेंजर्स टीम की रेंजर्स द्वारा महाविद्यालय के निकट शरबत वितरण का स्टॉल लगाया ।