श.मं.पां. राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय, मेरठ में आंतरिक गुणवत्ता निर्धारण प्रकोष्ठ की द्वितीय बैठक का आयोजन

आज दिनांक 30 अप्रैल 2024 को शहीद मंगल पांडे राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय, मेरठ में आंतरिक गुणवत्ता निर्धारण प्रकोष्ठ (आईक्यूएसी) की आंतरिक व बाह्य सदस्यों की द्वितीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का शुभारम्भ माँ शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलित कर प्राचार्य प्रो (डॉ) अंजू सिंह की अनुमति से डॉ लता कुमार, समन्वयक, आंतरिक गुणवत्ता निर्धारण प्रकोष्ठ ने किया और प्रकोष्ठ के लक्ष्यों और उद्देश्यों को पटल पर रखा। तत्पश्चात प्राचार्य प्रो (डॉ) अंजू सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत किया । उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि बैठक में शिक्षा एवं शोध के विभिन्न आयामों पर चर्चा के सारगर्भित परिणामों से आगामी गतिविधियों को दिशा मिलेगी। आईक्यूएसी सह-समन्वयक प्रो. अनीता गोस्वामी ने नवंबर 2023 से फरवरी 2024 की अवधि में महाविद्यालय में आयोजित सभी शिक्षण एवम् शिक्षणेत्तर गतिविधियों की आख्या पॉवर पॉइंट के माध्यम से प्रस्तुत की। साथ ही उक्त अवधि में महाविद्यालय प्राध्यापकों द्वारा 34 शोध पत्र, 03 पुस्तकों, 07 पुस्तक अध्याय का सृजन किया गया l विभिन्न संस्थाओं द्वारा 02 प्राध्यापकों को सम्मानित किया गया हैl महाविद्यालय सड़क सुरक्षा नोडल और प्रतिनिधि छात्रा को लखनऊ में सड़क सुरक्षा समापन कार्यक्रम में पुरस्कार से सम्मानित किया गया l राजनीति विज्ञान विभाग की 03 छात्राओं ने नेट परीक्षा में सफलता प्राप्त की l महाविद्यालय में इस अवधि में तीन शोध उपाधि जमा हुईं तथा छात्राओं द्वारा विभिन्न सामाजिक और सामुदायिक कार्यों में सहभागिता की गई। बैठक के मुख्य अतिथि प्रो ज्ञान प्रकाश वर्मा, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी मेरठ-सहारनपुर मंडल ने महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रमों एवं उपलब्धियों की प्रशंसा करते हुए अपनी शुभकामनाएँ प्रस्तुत करते हुए कहा कि महाविद्यालय को आगामी नेक मूल्यांकन हेतु कड़ी मेहनत करनी है ताकि हम अपने निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त कर सकें । 

 


जनप्रतिनिधि श्री दीपक वर्मा ने महाविद्यालय के प्रति शुभकामनाएँ दी एवम महाविद्यालय के आस पास की सड़कों की मरम्मत एक माह में कराने का आश्वासन दिया।समाजसेवी श्रीमती अंजू पांडे बेटियाँ फाउंडेशन ने बालिकाओं को शिक्षा, सुरक्षा, स्वावलंबन हेतु हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया। ठाकुर प्रीतिश कुमार, प्रो. बीरपाल सिंह और श्री कुलदीप शर्मा ने भी महाविद्यालय को शुभकामनाएँ देते हुए निरंतर सहयोग का आश्वासन दिया। बैठक में पुरातन छात्राओं, अभिभावकों और वर्तमान छात्रा प्रतिनिधियों ने भी अपने विचार रखे l जिसमें मुख्य रूप से पुरातन छात्रा एडवोकेट प्रीति गौतम ने महाविद्यालय में एक लीगल सेल बनाने का सुझाव दिया। अभिभावक़ों ने महाविद्यालय के प्रयासों की प्रशंसा की। कार्यक्रम का संयोजन प्रकोष्ठ समन्वयक प्रो. लता कुमार ने किया। कार्यक्रम का धन्यवाद् ज्ञापन प्रो अनीता गोस्वामी ने किया। रिपोर्ट लेखन प्रकोष्ठ सह समन्वयक डा. गीता चौधरी एवं डा. ज्योति चौधरी ने किया। कार्यक्रम आयोजन में आंतरिक गुणवत्ता निर्धारण प्रकोष्ठ सदस्यों डा. सत्यपाल सिंह राणा, डॉ. आर सी सिंह, डॉ उषा साहनी, डॉ भारती शर्मा, डॉ राकेश ढल, डॉ पारुल मलिक, डॉ आशीष पाठक, डॉ दीपा गुप्ता, डॉ सोशल एवं डॉ सुशील कुमार का सहयोग रहा l